लॉकडाउन का आज 15वां दिन है

लॉकडाउन का आज 15वां दिन है। प्रदेश में 313 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हो चुकी है, इसमें से 23 की मौत हो गई है। दो दिनों में जिस तरह से मरीजों की संख्या अचानक बढ़ी है, उसे देखकर भोपाल और इंदौर में कम्युनिटी ट्रांसमिशन की आशंका बढ़ गई है। कोरोना के मामलों में मुंबई-दिल्ली के बाद इंदौर तीसरे नंबर पर पहुंच गया है। इंदौर में कोरोना के अतिरिक्त मुस्लिम समुदाय में हो रहीं मौतें इस आशंका को जन्म दे रही हैं। भोपाल में स्वास्थ्य और पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों में संक्रमण बढ़ा है। ग्वालियर में एक दिन में चार मरीज मिले हैं। श्योपुर, होशंगाबाद, नागदा और बड़वानी जैसे छोटे शहरों में भी कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं।